Bihar Board 10th Social Science Answer Key 2023:
41. भारत में सबसे लम्बा बाँधा कौन है ?
(a) भाखडा नांगल बाँध
(b) नागाजुन सागर बाँध
(c) हीराकुंड बाँध
(d) टेहरी बाँध
42. कौन प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है ?
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
43. पूर्व मधय रेल का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) हाजिरपुर
44. चावल है ;
(a) खरीफ फसल
(b) रबी फसल
(c) जायद फसल
(d) इनमें से कोई नहीं
45. निम्न में से कौन निजी क्षेत्र की कम्यपनी नहीं है ?
(a) डाबर
(b) बजाज ऑटो लिमिटेड
(c) सेल
(d) टिस्कों
46. कौन खनिज कोडरमां से सम्बन्धित है ?
(a) बाँक्साइट
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) तॉबा
47. आपरेशन पलड का दूसरा नाम क्या है ?
(a) हरित क्रांति
(b) पीली क्रांति
(c) श्वेत क्रांति
(d) नीली कांति
48. लीची के उत्पादन के लिए बिहार.के कौन दो जिले प्रसिद्ध हैं
(a) पूर्णिया और कटिहार
(b) गया और नवांदा
(c) पटना और नालंदा
(d) मुजफ्फरपुर और वैशाली
49. आय तथा उपभोग का अंतर :
(a) विनिमय कहलाता है
(b) मुद्रा कहलाता हैं।
(c) बचत कहलाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं.
50. इनमें से कौन व्यापारिक बैंक की जमा का प्रकार नहीं है
(a) स्थायी जमा
(b) चालू जमा
(c) अधिविकर्ष
(d) आवती जमा
51. पूँजी बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता है ?
(a) अल्पकाल
(b) दीर्घकाल
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
52. किसने कहा, “ग्राहक हमारी दुकान में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। वह हम पर निर्भर नहीं, हम उन्त पर निर्भर हैं
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) राजीव गाँधी
(c) महात्मा गाँधी
(d) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
53. इनमें से कौन गैर आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक
(a) संचार
(b) वित्त
(c) शिक्षा
(d) यातायात
54. इनमें से ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत कौन है ?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) कोयला,
(d) प्राकृतिक गैस
55. गोण्डवाना समूह के कोयले का निर्माण कब हुआ था ?
(a) 25 करोड वर्ष पूर्व
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व
(c) 20 हजार वर्ष पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
56. निम्न में से खरीफ की फसल कौन है ?
(a) चावल
(b)मक्का
(c) कपास
(d) इनमें से सभी
57. इनमें से कौन रेशेदार फसल नहीं है ?
(a) कपास
(b) जूट
(c) गन्ना
(d) सन
58. काडला विशेष आर्थक क्षेत्र कहाँ है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) एडिसन
(d) पश्चिम बंगाल
59 गुटेनबंर्ग का जन्मय हुआ था
(a) अमेरिका में
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इंगलैंड
60. इंग्लैंड में मुदणकला की शुरुआत किसने की ?
(a) हैमिल्टन
(b) केक्सटन
(c) एडिशन
(d) स्मिथ
61. 1917 की पहली रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?
(a) फरवरी क्रांति
(b) अप्रैल “क्रांति
(C) अक्टूबर ऋ्राति
(d) नवम्बर क्रांति
62. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(a) कार्ल मावस
(b) स्टालिन
(c) ट्रॉटिस्की
(d) केरेंस्की
63. ऑल इंडिया मुस्लम लीग की स्थापना कव हुई
(a) 1921
(b) 1906
(c) 1929
(d) 1936
64. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है ?
(a) पढना
(b) अमृतसर
(c) दिल्ली
(d) आगरा
65. सिपाही विद्वोह कब हुआ था ?
(a) 1855
(b) 1857
(c) 1885
(d) 1887
66. श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) ह्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
67. बिहार दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 20 जनवरी
(b) 22 मार्च
(c) 23जुन
(d) 25 अगस्त
6৪. सबसे बड़े पश मेला का आयोजन किया जाता है
(a) सोनपुर
(b) हाजीपुर में
(c) बक्सर में
(d) भागलपुर में
69. सासाराम में किस ऐतिहासिक शासक का मकबरा स्थित हैं
(a) अलाउदीन खिलजी
(b) औरंगजेब
(c) शेर्शाह सूरी
(d) कुतुबुदीन ऐबक
70. प्लाइग शट्ल मशीन का आविष्कार किसने किया ?
(a) जेम्स हारग्रीव्ज
(b) जॉन के
(c) रॉबर्ट फुल्टन,
(d) जैम्स वॉट
71. दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
72.सेंडान युद्ध कब हुआ ?
(a) 1871
(b) 1870
(c) 1848
(d) 1815
73. हीगेल कौन था ?
(a) जर्मन चांसलर
(b) राजनीतिज्ञ
(c) दार्शनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
74. मार्च, 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जेनेवा समझौता
(b) हनोई संभझौता
(c) पेरिस समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं
75. बंगाल विभाजन कब निरस्त किया गया?
(a) 1905
(b) 1911
(c) 1915
(d)1922
76. किस भू्कपीय तरंग की गहनता सबसे कम होती है ?
(a) पी-तरंग
(b) एस -तरंग
(c) एल-तरंग
(d) टी-तरंग
77. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में है ?
(a) 80%
(b) 85%
(c) 95%
(d) 97%
78. बिहार की किस नदी पर नदी घाटी परियोजना नहीं है ?
(a) सोन
(b) गण्डक
(c) कोसी
(d) पुनपुन
79. गेहूँ फसल है :
(a) खरीफ
(b) रखी
(c) जायद
(d) इनमें से कोई नहीं
৪0. बलवंत राय मेहता समीति का संबंध इनमें किससे है
(a) केन्द्रीय संबध
(b) पंचायती राज व्यवस्था
(c) वित्तीय व्यवस्था
(d) संघीय ख्यवस्था