Free Dream11 Mega Team👉 Join Now

Join Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Salaar Box Office Collection – Day 1 India & Worldwide, OTT Release Date

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Salaar Movie Box Office Collection | Salaar Movie First Day Box Office Collection, Salaar Movie Advance Booking Day 1
साल 2023 में आने वाला 22 दिसंबर बड़ा ही खास होने वाला है क्योंकि इस दिन रिलीज होने जा रही है प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार। जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म की रिलीज डेट बिल्कुल नजदीक आ रही है तो फैन्स की जो एक्साइटमेंट है वो बढ़ती चली जा रही है। दोस्तो जब एडवांस बुकिंग सुबह का अपडेट मैंने आपको दिया था तो बहुत ही एडवांस चल रही थी। लेकिन जैसा कि आप सभी को पता होगा तेलुगू लैंग्वेज में अभी फिल्म की पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है और जैसे जैसे धीरे धीरे तेलगू लैंग्वेज की एडवांस बुकिंग खुलती जा रही है तो फिल्म की एडवांस बुकिंग जो है वो और भी ज्यादा तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही है। तो फिलहाल इस वीडियो में मैं आपसे बात करने वाला हूं। तमिल, तेलगू, हिन्दी, कनाडा, मलयालम। पांच भाषाओं में फिल्म रिलीज होने वाली है तो पांचों भाषाओं में फिल्म ने अभी तक इंडिया के अंदर टोटल कितनी एडवांस कर ली है। ओवरसीज के अंदर कितनी एडवांस कर ली है और ये फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग की मैं बात करूंगा। 22 दिसंबर के लिए 22 दिसंबर के लिए अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म तलाश। अभी तक इंडिया के अंदर टोटल कितनी एडवांस कर चुकी है। ओवरसीज से कितनी एडवांस कर चुकी है और फिल्म का फर्स्ट डे पर इंडिया के अंदर कितना कलेक्शन रहेगा?हिंदी, तमिल, तेलगू, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में ओवरसीज से फिल्म कितना करेगी? और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में फिल्म सलाम की कितनी ओपनिंग होने वाली है। बात करेंगे इसी के बारे में। तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा। लेकिन उससे पहले अगर आप प्रभास को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सबस्क्राइब कर लीजिएगा। दोस्तो, अगर मैं बात करूं फिल्म सलार की तो प्रशाद निल के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है विजय ने। फिल्म में हमें प्रभास के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू और इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आने वाले हैं। लेकिन फिल्म को बहुत बड़े बजट पर बनाया गया है। जैसा कि आप सभी को पता होगा यह पार्ट वन है। इसका दूसरा पार्ट भी आएगा सलार का। लेकिन यहां पर मैं अगर बजट की बात करूं तो बहुत बड़े बजट की फिल्में। 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट पर यह फिल्म बनी है। लेकिन दोस्तों, फिल्म संसार को लेकर जिस तरह से फैंस के बीच में एक्साइटमेंट हमें देखने को मिल रही है वह वाकई काबिले तारीफ है। क्योंकि अभी तक तेलुगु लैंग्वेज में पूरी तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन भी नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि तेलुगु लैंग्वेज में अभी लिमिटेड जगह पर यह फिल्म लगभग चार करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस कर चुकी तेलगु टूडी की मैं बात कर रहा हूं तेलगु आइमैक्स टूडी की।

अगर मैं बात कर रहा हूं तो यहां पर भी लगभग ₹18 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग फिल्म कर चुकी है। तो आप क्रेज देखिए और अभी तक फुल्ली। फाइनली तेलुगु लैग्वेंज में जो एडवांस है वह शुरू नहीं हुई। धीरे धीरे यहां पर एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है। मलयालम की अगर मैं बात करूं तो मलयालम टूडी में फिल्म ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। तमिल टूडी में फिल्म ने लगभग ₹30 लाख से ज्यादा की एडवांस कर ली है। कनाडा टूडी की अगर मैं बात करूं तो यहां पर भी फिल्म ने लगभग 20 से 22 लाख रुपए की एडवांस कर ली है और हिंदी टूडी की। अगर मैं बात करूं तो हिंदी टूडी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग फिल्म सलार ने कर ली है। हिंदी आइमैक्स टूडी की अगर मैं बात करूं तो यहां पर भी लगभग ₹75,000 के आसपास की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। तमिल, तेलगू, कनाडा, हिन्दी, मलयालम सभी भाषाओं की अगर मैं बात करूं आल वर्जन्स आल लैंग्वेज में तो अभी तक सलार फिल्म की जो इंडिया के अंदर टोटल एडवांस हो चुकी है। फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिनों का टाइम बाकी है और सलार फिल्म ने साढ़े सात करोड़ रुपए की एडवांस कर ली। जादू शो साढ़े सात करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है और जबकि तेलुगू लैंग्वेज में अभी कुछ लिमिटेड जगहों पर ही एडवांस बुकिंग चल रही है, तो मेरा जो प्रेडिक्शन रहेगा फिल्म सलार का फर्स्ट डे का वह ऑल इंडिया सभी लैंग्वेजेज सभी वर्जन में रहेगा, कम से कम डेढ़ 100 करोड़ रुपए का, क्योंकि 20 करोड़ रुपए यह फिल्म सिर्फ हिन्दी से करने वाली है और सामने बहुत बड़ा चैलेंज है। शाहरुख खान की फिल्म ढंग की है। 20 करोड़ पर भीअगर यह फिल्म हिंदी से कर लेती है तो मैं समझूंगा बहुत बड़ी बात है और अगर किसी वजह से डंकी सामने न होती तो हो सकता था कि फिल्म 40 या 50 करोड़ पर भी हिंदी भाषा में करती लेकिन फिलहाल 20 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेगी। उसके बाद फिल्म के पास बहुत बड़ा मतलब हॉलिडे रहेगा तो उसके बाद देखते फिर क्या रहेगा। इसके अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल की अगर मैं बात करूं तो यहां से भी फिल्म बहुत अच्छा कलेक्शन करने वाले फिल। कुल मिलाकर फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन रहेगा, पहले दिन का वह डेढ़ 100 करोड़ रुपए रहेगा। ओवरसीज से भी फिल्म बहुत तगड़ा कलेक्शन करने वाली है। कम से कम 60 से 70 करोड़ रुपए यह फिल्म ओवरसीज से भी करेगी। क्योंकि ओवरसीज की एडवांस बुकिंग ने भी लगभग 20 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है। अभी तक और फिल्म को रिलीज होने में अभी कम से कम तीन दिनों का टाइम बाकी है तो 60 से 70 करोड़ रुपए की ओपनिंग फिल्म अगर ओवरसीज से भी करती है तो मैं कहूंगा कि अपने फर्स्ट डे पर ही फिल्म सलार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग लेती हमें पूरे वर्ल्ड में नजर आएगी, जो कि अभी साल दो हज़ार 23 का एक नया और एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर सकती है यह बात बिल्कुल सच बता रहा हूं मैं आपको। लेकिन दोस्तो, आपको क्या लगता है कि फिल्म सलार की वर्ल्डवाइड ओपनिंग कितनी हो सकती है आपके हिसाब से?
कमेंट में जरूर बताइएगा।

Leave a Comment