हेलो दोस्तों स्वागत आप सबको एक और नये आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको Social Science ka VVI Subjective Or Objective प्रश्न बताने वाले हैं जो आपके बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए Important Subjective Or Objective प्रश्न हैं तो चलिए बिना समय ग्वाय प्रश्न स्टार्ट करते है
Social Science VVI Subjective Question
1.राष्वाद क्या है?
उत्तर:- राष्ट्रवाद एक ऐसी भावना है, जो किसी विशेष भौगोलिक, सांस्कृतिक यासामाजिक परिवेश में रहने वालों के बीच एकता की भावना का वाहक बनती है
2.स्लम पद्धति की शुरुआत कैसे हुई?
उत्तर:- स्लम पद्धति की शुरुआत औद्योगीकरण से हुई थी मजदूरों को छोटे-छोटे घरों में रहना पड़ता था जहाँ किसी प्रकार की सुविधा नहीं थी स्त्री हो या पुरुष-सभी को खुले में शौच जाना पड़ता था इस कारण गंदगी बढ़ने लगी और लोग तरह-तरह के रोगों का शिकार होने लगे
3.प्रति-व्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में अंतर स्पष्ट करें?
Official Telegram |
उत्तर:- प्रति-व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय का एक भाग है जबकि राष्ट्रीय आय पूरे देश की कुल आय का योग है राष्ट्रीय आय में देश की कुल जनसंख्या से भाग देने से जो भागफल आता है वही राष्ट्रीय आय कहलाता है
3.दलबदल कानून क्या है?
उत्तर:- किसी सांसद या विधायक द्वारा अपने दल को त्याग कर दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण करना दलबदल कहलाता है। ऐसी स्थति में सदैव सरकार के स्थायित्ब पर आशंका बनी रहती थी। इससे ऊब कर दलबदल कानून बनाना पड़ा और लागू करना पड़ा,
5.हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं?
उत्तर:- 1955 में पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण कर दिया था। युद्ध जारी था। ठीक इसी समय अमेरिका ने भारत को गेहूँ भेजने से इंकार कर दिया जिसे नेहरू जी के जमाने से ही देता आ रहा था
Telegram Channel |
Social Science VVI Objective Question
1. हिंदचीन में कीन सा राष्ट्र शामिल नहीं है ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) चीन
(d) कंबोडिया
2. वियना कोग्रेस कब हुआ था ?
(a) 1815
(b) 1818
(c) 1820
(d) 1848
3.भारत में गदर पार्टी की स्थापना किसने की ?
(a) गुरदयाल सिंह
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) लाला हरदयाल
(d) सोहन सिंह भाखना
4.द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में किस संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(a) सार्क
(b) नाटो
(a) सार्क
(d) यूरोपीय संघ
5.नरोत्तम सिंहानुक किस देश के शासक थे ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) थाइलैण्ड
(d) कम्बोडिया
Bihar Board |
6.वाष्पचालित इंज़न का औविष्कार किसने किया था ?
(a)अबार्हम डर्बी
(b) जैम्स वाट
(c) जाज स्टीफसन
(d) राबट फुल्टन
7.टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की र्थापना कब की गई ?
(a) 1854
(b) 1907
(c) 1915
(d) 1923
8.गोलघर कहा स्थित हैं
(a) कोलकाता
(b)पटना
(c) दिल्ली
(d) गया
9.किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘न्यू डील’ लागू की ?
(a) बुडरो विल्सन
(b) एफ० डी० रूजवेल्ट
(c) अब्राहम लिंकन
(d) जान एफ० कैनेडी
10. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(a) 1789
(b) 1791
(c) 1801
(d) 1804
11.फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?
(a) 1864
(b) 1866
(c) 1870
(d) 1871
12. कार्ल माक्स वका जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) जर्मनी
(c) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(d) पोलैंड
13. 1991 में निम्न में से कौन अस्तित्व में आया
(a) डब्लू टी ओ (WT0)
(b) गैट (GATT)
(c) नई आर्थिक नीति
(d) इनमें से कोई नहीं
14. इन आर्थिक क्रियाओं में कौन प्राथमिक क्षेत्र से संबधित
नहीं है ?
(a) मत्स्य पालन
(b) बैंकिंग
(c) खनन
(d) वन
15. जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई और सलेम किस उद्योग के केन्द्र हैं ?
(a) सीमेंट
(b) चीनी
(c) आयरन और स्टील
(d) वस्त्र