दोस्तों वैसे अगर देखा जाये तो साल 2023 में हमने बहुत बड़ी बड़ी फिल्में देखी लेकिन अगर कायदे में आप देखेंगे तो साल 2023 अगर किसी के नाम रहा तो वो है बॉलीवुड का किंग खान शाहरुख खान। ये साल 2023 पूरी तरह से शाहरुख खान के नाम रहा क्योंकि सबसे पहले पठान, उसके बाद जवान और अब डंकी डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ही दिन सफल होकर यह दिखा दिया है कि बॉलीवुड में अगर कोई सबसे बड़ा किंग है। बॉलीवुड का अगर कोई सबसे बड़ा बादशाह है तो वो है बॉलीवुड का किंग खान शाहरुख खान। दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा आज 21 दिसंबर को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और डंकी ने आज अपने पहले ही दिन एक शानदार ओपनिंग लेकर ये दिखा दिया है कि वाकई एक लंबी रेस का घोड़ा है और अब कल सलार भी रिलीज होने वाली है। तो फिल्म के साहब ने बहुत बड़ा चैलेंज है। लेकिन दोस्तो दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी फिलहाल चल रही लेकिन फिलहाल मैं आपसे बात करने आया हूं इस वीडियो में फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। क्योंकि आज अपने फर्स्ट डे पर फिल्म डंकी ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। यहां से यहां तक के बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज साउथ के बड़े बड़े दिग्गज कह रहे हैं कि भैया वाकई शाहरुख खान ने कमाल कर दिया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वाकई लंबी चलने वाली है और फिल्म अपने लाइफ टाइम में एक अच्छा कलेक्शन करके इस साल की साल 2023 की शाहरुख खान के नाम तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉक पास होने वाली है। तो फिल्हाल आज अपने फर्स्ट डे पर फिल्म डंकी इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है। वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो रहा है तो आज ओपनिंग डे के बारे में बात करेंगे। कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल रहा, कितने परसेंट लोग क्यों फैन से पूरी डिटेल से बात करेंगे। तो दोस्तो बस आप इस Post के साथ बने रहिएगा।दोस्तों अगर मैं बात करूं फिल्म ढंग की की तो राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी थी जो कि काफी बड़े डायरेक्टर हैं। इनकी कोई भी फिल्म आज तक बॉक्स ऑफिस पर पिटी नहीं है। चाहे संजू हो, चाहे पीके हो या मुन्नाभाई एमबीबीएस इनकी हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है। यहां तक कि अगर मैं संजू की ओपनिंग की बात करूं तो 34 करोड़ ₹75 लाख की इस फिल्म ने ओपनिंग ली थी
Dunki Box Office Collection day 1
Day | Box Office Collection |
---|---|
Day 1 (Thursday) | 35 Crores INR And Counting |
Day 2 (Friday) | TBA |
Total Collection Till Now | 35 Crores INR |
फिल्म ने अपने लाइफटाइम में जो नंबर दर्ज किए थे, वह उस टाइम के काफी बड़े नंबर थे। तो राजकुमार हिरानी एक बढ़िया डायरेक्टर है और आज जब डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ढंग की देखने के बाद जो लोगों का विश्वास था वह बिल्कुल पक्का हो गया कि हां, राजकुमार हिरानी साहब की जो फिल्म है, वह वाकई शानदार है और कम से कम फैमिली के साथ इस फिल्म को देखने जा सकते हैं। फिल्म में बहुत मजा है, हंसी है और साथ ही साथ जो इमोशन है वह आपको कहीं ना कहीं आंसू आने पर मजबूर कर देते हैं। बहरहाल, फिल्म की तारीफ तो हम बाद में करेंगे लेकिन फिलहाल बात कर लेते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की। तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूं कि फिल्म को प्रोड्यूस किया था शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने। किया था ज्योति देशपांडे और राज को। राजकुमार हिरानी ने भी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। और वहीं अगर मैं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करूं तो शाहरुख खान के साथ विकी कौशल काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल की तीसरी सफल फिल्म। इससे पहले आपने सैम बहादुर देखी। वह भी सफल हो गई। उससे पहले जरा हटके, जरा बचकर। वह भी सफल थी बॉक्स ऑफिस पर और अब तीसरी ढंग की। यह भी सफल हो जाएगी। इसके अलावा तापसी पन्नू, बमन ईरानी भी हमें नजर आने वाले हैं और फिल्म का जो बजट है वह डेढ़ 100 करोड़ रुपए से भी कम का है। लेकिन फिलहाल अगर मैं बात करूं फिल्म की अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो मैं आपको बताता चलूं कि फिल्म ने अपने फर्स्ट डे के लिए लगभग ₹18 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी। लेकिन यहां पर सबसे पहले मुंबई से शुरुआत करते तो मुंबई की जो मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी थी वह थी 29 परसेंट की। लेकिन आफ्टरनून में यह पेंडेंसी मुंबई में बहुत कम रही। यानी कि सिनेमाघरों में लोग बहुत कम गए। सिर्फ 18 पर्सेंट की ऑक्यूपेंसी थी आफ्टरनून की मुंबई में। लेकिन ईवनिंग की ऑक्यूपेंसी में काफी अच्छी बढ़ोतरी हमें देखने को मिली। फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 28 पर्सेंट की और जो नाइट की ऑक्यूपेंसी है, वह यहां पर तकरीबन 38 पर्सेंट की रहने वाली है। फिल्म के पास एक हज़ार 90 शोज है। मुंबई के अंदर दिल्ली एनसीआर की अगर मैं बात करूं तो जो मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी थी, वह 24 पर्सेंट की थी। आफ्टरनून में भी यहां पर 24 पर्सेंट की ऑक्यूपेंसी ईवनिंग में दिल्ली एनसीआर के अंदर काफी अच्छा उछाल हमें देखने को मिला और 42 परसेंट क्योंकि यहां पर गई और नाइट में जो ऑक्यूपेंसी 60 पर्सेंट की तक जाने वाली फिल्म के पास 1420 शोज है। दिल्ली एनसीआर की अगर मैं बात करूं तो पुणे के अंदर फिलहाल जो मॉर्निंग ओके पेंडेंसी थी, वह 30 पर्सेंट की थी। लेकिन आफ्टरनून में यह ऑक्यूपेंसी हर जगह पर हमें कम ही देखने को मिली। एक कोलकाता को छोड़कर अगर मैं कोलकाता की बात करूं तो कोलकाता में जो मॉर्निंग ओके 65 थी, वह फिफ्टी फाइव परसेंट की थी। उसके बाद आफ्टरनून में फिफ्टी परसेंट की और जो ईवनिंग की ऑक्यूपेंसी है वह लगभग फाइव की। यानी कि आप मानकर चली जो नाइट क्योंकि पैसे रहेगी कोलकाता की वह 80 परसेंट के आसपास रहेगी। फिल्म के पास अभी भी 400 शोज है। कोलकाता में और कोलकाता में उतने शोज कम भी नहीं होंगे क्योंकि सारे शोज जो है वह ऑलमोस्ट फुल चल रहे और जब तक ऑलमोस्ट सारे शोज जो है वह फुल चलते रहते हैं तो शोज की कोई कमी आती नहीं है। शोज तभी कम होते हैं। मतलब शो जो है वह हाउसफुल होना बंद हो जाते हैं। अब यहां पर मैं बात करूं फिल्म के आज फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आज पूरा दिन फिल्म के लिए थोड़ा एवरेज ही में कहूंगा क्योंकि जो हम एक्सपेक्ट कर रहे थे कि भई ढंग की फिल्म इतना कलेक्शन कर लेगी। मेरा जो अंदाजा था वह कम से कम ₹40 करोड़ का था। हालांकि जो कलेक्शन कर रही है फिल्म ढंग की, वह वाकई काबिले तारीफ है, लेकिन मेरी उम्मीदों से बहुत कम किया है। मैं सोच रहा था जिस तरह से हाइप बनी हुई थी, जिस तरह से लोग फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे थे और सलाह भी क्लैश में नहीं थी। सलार का जो क्लैश है फिल्म डंकी के साथ एक दिन के बाद का है। यानी कि ढंग की सोलो रिलीज हुई थी और डंकी की कमाई से एनिमल पर भी बहुत फर्क पड़ा। तो यहां पर ढंग की फिल्म ने जो आज फर्स्ट डे पर अपने ओपनिंग ली है इंडिया के अंदर वह लगभग 32 से 33 करोड़ पर की ली है। यानी कि मेरा अंदाजा ₹40 करोड़ का था। लेकिन दोस्तों आफ्टरनून ईवनिंग की जो पैसे रही वह बहुत कम रही और इस हिसाब से मैं कहूंगा कि आज 32 से 33 करोड़ रुपए 32 से 33 करोड़ पर फिल्म इंडिया में करेगी और फिल्म की जो वर्ल्डवाइड ओपनिंग होगी वह लगभग ₹75 करोड़ के आसपास रहेगी और 200 ₹75 करोड़ की फिल्म ओपनिंग ले रही है। फिल्म का बजट कितना है? डेढ़ 100 करोड़ रुपए यानी कि फिल्म को हिट होने के लिए और सुपरहिट होने के लिए कितने चाहिए? कम से कम 200 करोड़ पर तो अभी देखो। कल फ्रायडे तो फ्रायडे में सलार भी रिलीज हो रही है। तो कल हो सकता है कि फिल्म के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को मिले। यानी कि फिल्म का कलेक्शन कल कम ही हो सकता है। लेकिन कल के बाद सैटरडे और संडे दोनों फिल्में सलाम हो चाहे ढंग क्यों। यह दोनों ही फिल्में रेस में बराबर चलने वाली। आप लिखकर ले लो। गारंटी दे रहा हूं इस बात की क्योंकि कल तो देखो मैं डंकी की गारंटी नहीं लूंगा। कल कितना कम जाएगा मुझे नहीं पता है लेकिन जायेगा कम जायेगा। यह हंड्रेड परसेंट तय है। लेकिन सटरडे और संडे वाकई बेहतरीन रहेगा। तो मैं कहूंगा कि जिस तरह से आज 32 से 33 करोड़ रुपए की ओपनिंग फिल्म ने इंडिया में और वर्ल्डवाइड में लगभग 70 से 75 करोड़ रुपए तो मैं कहूंगा यह फिल्म के अच्छे नंबर है। लेकिन दोस्तों आपने कौन से शहर कौन सी सिटी में फिल्म ढंग की देखी है? कमेंट में जरूर बताइएगा।
Title | Dunki |
Director | Rajkumar Hirani |
Writers | Abhijat Joshi, Rajkumar Hirani, Kanika Dhillon |
Producers | Gauri Khan, Rajkumar Hirani, Jyoti Deshpande |
Main Cast | Shah Rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal, Boman Irani |
Editor | Rajkumar Hirani |
Release Date | 21 December 2023 |
Running Time | 2 hour 41 minutes |
Country | India |
Language | Hindi |
Budget | ₹120 crore |
Day 1 Collection | 30 Crores |
Hit or Flop | To be Hit |